लखनऊ:शहर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविार को शारजाह से आए विमान से कस्टम विभाग ने लगभग 50 लाख रुपये का सोना बरामद किया है. इस दौरान अधिकारियों ने सोने को जब्त कर लिया है और सोने को लाने वाले तस्कर का पता लगाया जा रहा है.
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक शारजाह से सुबह 7 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे इंडिगो के विमान संख्या (6ई-1412) की तलाशी के दौरान विमान के ट्वायलेट में ब्लैक टेप में लिपटा रैपर दिखाई दिया. रैपर की जांच करने पर उसके अंदर पेस्ट के रूप में सोना मिला. कस्टम अधिकारियों के अनुसार बरामद सोने का कुल वजन 977 ग्राम होने के साथ ही इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख 80 हजार 400 रुपये है. फिलहाल कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है. तस्कर का पता लगाने में जुट गई है.