लखनऊ : विदेश से सोने की तस्करी कर लखनऊ लाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 33 लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने के साथ एक यात्री पकड़ लिया गया. जांच के दौरान यात्री के पास से बरामद सोने को कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया. यात्री को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
698.600 ग्राम सोना बरामद
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, बरामद सोने को शारजाह से एक यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे यहां लाया था. राजधानी के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि मंगलवार को शारजाह से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आई एक्स- 1198) से उतरे यात्रियों की अमौसी एयरपोर्ट पर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान एक यात्री के पास से 33 लाख 32 हजार 322 रुपये का 698.600 ग्राम सोना बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें-अवैध शराब पर प्रशासन का शिकंजा, फरवरी माह में 1,449 गिरफ्तार