उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर लाखों रुपये के सोने के साथ यात्री गिरफ्तार, ऐसे लाया था छिपाकर

राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 33 लाख रुपये से अधिक कीमत के विदेशी सोने के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. बरामद सोने को कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.

बरामद सोना
बरामद सोना

By

Published : Mar 2, 2021, 9:09 PM IST

लखनऊ : विदेश से सोने की तस्करी कर लखनऊ लाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 33 लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने के साथ एक यात्री पकड़ लिया गया. जांच के दौरान यात्री के पास से बरामद सोने को कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया. यात्री को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

ऐसे छिपाकर रखा था लाखों का सोना.

698.600 ग्राम सोना बरामद

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, बरामद सोने को शारजाह से एक यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे यहां लाया था. राजधानी के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि मंगलवार को शारजाह से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आई एक्स- 1198) से उतरे यात्रियों की अमौसी एयरपोर्ट पर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान एक यात्री के पास से 33 लाख 32 हजार 322 रुपये का 698.600 ग्राम सोना बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें-अवैध शराब पर प्रशासन का शिकंजा, फरवरी माह में 1,449 गिरफ्तार

पूछताछ में नहीं दे पाया जवाब

सोना मिलने पर यात्री को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो वह सोने के बारे में न तो कोई सही जवाब दे सका और न ही उससे संबंधित कागजात दिखा सका. कस्टम उपायुक्त के मुताबिक, यात्री ने सोने को बेलनाकार आकार में ढालकर एचपी ऑक्सीजन रेगुलेटर मशीन में छिपा रखा था. बरामद सोने को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया.

एक दिन पहले ही पकड़ा गया था लाखों का सोना

एक दिन पहले ही (1 मार्च) को भी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर दुबई से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छिपे यात्री 7 लाख रुपये से अधिक का सोना लखनऊ लाया था. उसे भी जांच में पकड़ लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details