लखनऊ :चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने विदेश से सोना छिपाकर लाई जा रही एक और खेप को बरामद किया है. बता दें कि हवाई अड्डे से सोने की तस्करी लगातार जारी है. इसी क्रम में कस्टम विभाग ने इस बार हथौड़ी की रॉड में छिपे सोने को हवाई अड्डे से बरामद किया. पुलिस ने सोना ला रहे यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
लखनऊ : हथौड़ी में छिपाकर हो रही थी सोने की तस्करी, एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार - lucknow
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने विदेश से सोना छिपाकर लाई जा रही एक और खेप को बरामद किया है. दरअसल हवाई अड्डे से सोने की तस्करी लगातार जारी है. इसी क्रम में कस्टम विभाग ने इस बार हथौड़ी की रॉड में छिपे सोने को हवाई अड्डे से बरामद किया.
![लखनऊ : हथौड़ी में छिपाकर हो रही थी सोने की तस्करी, एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2781226-316-9b6c3a57-f9cd-4891-a4c8-cf9b34e5eeb4.jpg)
हथौड़ी में छिपाकर हो रही थी सोने की तस्करी
हर बार की तरह इस बार भी यह सोना दुबई से लाया गया था. कस्टम विभाग को लखनऊ एयरपोर्ट पर गोरखपुर के रहने वाले शफीक उर रहमान के बैग में हथौड़ी बरामद हुई थी. ऐसे में रहमान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को हथौड़ी से 933 ग्राम सोना प्राप्त हुआ है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13 लाख आंकी गई है.