लखनऊ :राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री से लाखों रुपये का सोना पकड़ा है. यात्री विदेश से सोने की तस्करी करके ला रहा था. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, तस्कर के पास से मिले सोने की अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 21.66 लाख रुपये है. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एयरपोर्ट से जूड़े सूत्रों के मताबिक शारजहां से आने वाली इण्डिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1424) से एक युवक चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा थी. आशंका होने पर कस्टम अधिकारियों ने उसे पूछताछ के लिए रोक लिया. जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास 2 पैकेट में 424 ग्राम सोना मिला. जिसकी अन्तरर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत 21.66 लाख रूपये बताई जा रही है. आरोपी ने विदेश से तस्करी करके लाए गए सोने को अंडरगारमेंट में छुपाया था.