उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंडरगारमेंट में छुपाया था 21 लाख का सोना...तलाशी लेने पर खुली पोल - 21 लाख का सोना बरामद

लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री से लाखों रुपये का सोना पकड़ा है. यात्री विदेश से सोने की तस्करी करके ला रहा था.

कस्टम विभाग ने पकड़ा 21 लाख का सोना
कस्टम विभाग ने पकड़ा 21 लाख का सोना

By

Published : Nov 12, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ :राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री से लाखों रुपये का सोना पकड़ा है. यात्री विदेश से सोने की तस्करी करके ला रहा था. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, तस्कर के पास से मिले सोने की अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 21.66 लाख रुपये है. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

एयरपोर्ट से जूड़े सूत्रों के मताबिक शारजहां से आने वाली इण्डिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1424) से एक युवक चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा थी. आशंका होने पर कस्टम अधिकारियों ने उसे पूछताछ के लिए रोक लिया. जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास 2 पैकेट में 424 ग्राम सोना मिला. जिसकी अन्तरर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत 21.66 लाख रूपये बताई जा रही है. आरोपी ने विदेश से तस्करी करके लाए गए सोने को अंडरगारमेंट में छुपाया था.

बता दें कि राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क चुकाए बिना विदेश से सोना लाने के मामले आए आए दिन सामने आते हैं. सोने की तस्करी करने के लिए शातिर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. हालांकि कस्टम विभाग की सतर्कता के चलते शातिर पकड़े जाते हैं. इस माह में लगातार 2 बार सोना तस्करी करने वाले शातिरों को पकड़ा गया है. नवंबर माह में सोना तस्करी की यह तीसरी घटना है.

इसे पढ़ें- अमित शाह की चुनावी क्लास में दिया गया 300+ सीटों पर जीत का लक्ष्य, जानें बैठक की खास बातें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details