लखनऊ:सोने-चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लखनऊ में रविवार को सोने-चांदी के दाम स्थिर हैं. बता दें कि शनिवार को स्टैंडर्ड गोल्ड के भाव में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई. जबकि, चांदी भी 200 रुपये तक बढ़ी थी. सोने-चांदी में बढ़ोतरी होने के बाद आज दोनों के दाम में बदलाव नहीं किया गया, जिससे ग्राहकों के चेहरे खिल गए हैं.
सर्राफा बाजार के अनुसार, लखनऊ में 22 कैरेट सोने (Gold Rate Today Lucknow) का भाव 47,000 रुपये से बढ़कर 47,100 प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि, 24 कैरेट सोने का भाव 51,260 रुपये से बढ़कर 51,360 प्रति दस ग्राम है. वहीं, चांदी के भाव (Chandi Ka Bhav) की बात करें तो चांदी 57,000 रुपये से बढ़कर 57,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. आइए जानते हैं कि लखनऊ के अलावा अन्य शहरों में सोने-चांदी का भाव क्या है (Sone Chandi ka Bhav Kya Hai)...