लखनऊ: वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के दाम (sone chandi ka dam) में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. शुक्रवार (24 जून) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्टैंडर्ड सोने के दाम (gold price today) में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई. वहीं चांदी (silver price today) 300 रुपये प्रति किलोग्राम (gold silver price today) तक सस्ती हुई है.
Gold Silver Price Today: सोने के दाम में भारी उछाल, गिरा चांदी का भाव, फटाफट चेंक करें आज का रेट - सोने का रेट
भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार के लिए (24 जून) सोने-चांदी का दाम जारी कर दिए गए हैं. आज सोने के दाम में भारी उछाल रिकॉर्ड किया गया है, जबकि चांदी के दाम कम हुए हैं. आइए जानते है कि इस बदलाव के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में सोने-चांदी का भाव क्या है...
![Gold Silver Price Today: सोने के दाम में भारी उछाल, गिरा चांदी का भाव, फटाफट चेंक करें आज का रेट etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15642294-thumbnail-3x2-image.jpg)
सोना-चांदी के दाम
सर्राफा बाजार के अनुसार, लखनऊ में 22 कैरेट सोने का दाम (gold price today) 47,600 रुपये से बढ़कर 47,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51,910 रुपये से बढ़कर 52,140 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं चांदी 60,500 रुपये से गिरकर 60,200 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल रही है. आइए जानते है कि लखनऊ के अलावा देश के अन्य शहर में सोने-चांदी का भाव क्या है...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप