उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के सीजन में सोना हुआ सस्ता! जानें ताजा भाव - चांदी

अगर आप सोना और चांदी खरीदने का मन बना रहे है तो आपके लिए यह शानदार मौका है. वैश्विक बाजार में सोना और चांदी में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को सोना और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

सोना हुआ सस्ता
सोना हुआ सस्ता

By

Published : Nov 24, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:30 AM IST

लखनऊ :आज सोना 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,640.00 रुपए पर है. वहीं चांदी की चमक भी फिकी पड़ी है. एक किलो चांदी 3.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,100.00 रुपए पर है. राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 48,460.00 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 63,870.00 रुपए में मिल रही है.

एक दिन पहले मंगलवार को सोना (Gold Price) 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,140.00 रुपए पर था. एक किलो चांदी (Silver Price) 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,210.00 रुपए पर थी. सोमवार को सोना (Gold Price) 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,070.00 रुपए पर था. वहीं, एक किलो चांदी (Silver Price) 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,220.00 रुपए पर थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सोमवार रात की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 810 रुपये की हानि के साथ 46,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,548 रुपये घटकर 62,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,268 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 810 रुपये टूट गई.

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details