लखनऊ:भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 4 जनवरी को सोने और चांदी के दाम (Gold Silver Price Today 4 January 2023) जारी कर दिये गये हैं. यूपी में सोना चांदी की कीमत बुधवार को बढ़ गयी हैं. वहीं मंगलवार के मुकाबले सोने के दाम में बढ़त दर्ज की गयी है. बुधवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 500 रुपये महंगा हुआ है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 540 रुपये महंगा हो गया है. ताजा कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट के सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 55580 रुपये और चांदी की कीमत 72000 ग्राम प्रति किलोग्राम है. वहीं 22 कैरेट के सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 50950 रुपये हैं.
ऐसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम: भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.
22 और 24 कैरेट सोने में क्या अंतर है: 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.