उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gold-Silver Rate: सस्ता हुआ सोना चांदी, जानें आज क्या है रेट

कोरोना काल में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है.

सस्ता हुआ सोना चांदी
सस्ता हुआ सोना चांदी

By

Published : Sep 28, 2021, 6:59 PM IST

लखनऊ:सोने-चांदी के दामों में गिरावट जारी है. मंगलवार को MCX पर सोना दोपहर 3 बजे 143 रुपए की गिरावट के साथ 45926 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. वहीं सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 156 रुपए फिसलकर 46,122 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव, 44,100 और 24 कैरेट गोल्ट का रेट 46 हजार 900 रुपये है. लखनऊ में आज चांदी का भाव प्रति एक ग्राम 60.50 रुपये बिक रही है. कल इसका दाम प्रति ग्राम 60.25 रुपये था. 10 ग्राम चांदी का भाव आज 605 है जबकि कल ये भाव 602.50 रुपये था. एक किलो चांदी का रेट राजधानी में 60,500 रुपये है. कल 60.250 रुपये प्रति किलो था.ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की जूलरी नहीं बनती है. आम तौर पर जूलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की जूलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान जूलरी में होते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

gold

ABOUT THE AUTHOR

...view details