UP GOLD SILVER PRICE: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें आज का रेट - लखनऊ में चांदी के रेट
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोमवार (10 अक्टूबर) के लिए सोने चांदी के रेट (up gold silver rate) अपडेट कर दिए गए हैं. आइए जानते हैं राजधानी लखनऊ में आज सोने चांदी का दाम (up gold silver price) क्या है.
लखनऊ: यूपी में सोने चांदी की दरें (gold silver prices in UP) लगातार बढ़-घट रही हैं. आज सोमवार (10 अक्टूबर) को राजधानी लखनऊ में सोने के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48,000 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52,360 रुपये है. लखनऊ में चांदी के रेट में भी बढ़ोत्तरी (Gold Silver Price on 10 october 2022) हुई है. आज एक किलो चांदी का रेट 60,800 रुपये है. आइए जानते हैं अन्य राज्यों में क्या है आज सोने चांदी की कीमत.