उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली का त्योहार आते ही बढ़े सोने के 'तेवर' - gold rate dhanteras lucknow

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट द्वारा जारी किए गए रेट पूरे देश में माने जाते हैं. लेकिन इस साइट के द्वारा जारी किए गए रेट में किसी तरह का जीएसटी शामिल नहीं किया जाता है. वहीं त्योहारों के आते ही सोने के दामों में भी उछाल देखा जा रहा है.

त्यौहारों ने बढ़ाए सोने के तेवर
त्यौहारों ने बढ़ाए सोने के तेवर

By

Published : Nov 12, 2020, 1:11 PM IST

लखनऊ : दिवाली के त्योहार में धनतेरस पर खरीदारी में तेजी आते ही ज्वेलरी शॉप में सोने के रेटों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. धनतेरस के मौके पर पूरे देश में बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. ज्वेलरी शॉप में भी लोगों द्वारा धनतेरस को लेकर खरीदारी की जा रही है. जिसको लेकर इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा जारी किए गए सोने के भावों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

त्योहारों ने बढ़ाए सोने के 'तेवर'.

ये है आज सोने का भाव- (रुपए प्रति 10 ग्राम)

धातु कैरेट रूपए
सोना 999 24 कैरेट 50708
सोना 995 23 कैरेट 50505
सोना 916 22 कैरेट 46449
सोना 750 18 कैरेट 38301
सोना 585 14 कैरेट 29664

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट द्वारा जारी किए गए रेट पूरे देश में माने जाते हैं, लेकिन इस साइट के द्वारा जारी किए गए रेट में किसी तरह का जीएसटी शामिल नहीं किया जाता है. जिससे ग्राहक अपने ज्वेलर्स से ज्वेलरी खरीदते समय IBJA रेट के जानकारी देकर अपनी ज्वेलरी खरीद सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देशभर के 14 सेंट्रल से सोना चांदी का वर्तमान मूल्य लेकर उसका औसत मूल्य बताया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details