लखनऊ: शहर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. कस्टम ने एक यात्री के करीब 436 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसकी कुल कीमत लगभग 19 लाख रुपये बताई जा रही है.
सोना ले जाने वाला यात्री एयरपोर्ट पर विमान संख्या 6E 1412 से उतरा था. जांच के दौरान दो पैकेट पेस्ट के रूप में विदेशी सोना बरामद हुआ. यह सोना यात्री ने अपने दोनों पैरों के तलवों में टेप से चिपका रखा था.