लखनऊ :शादियों के इस सीजन में सोना-चांदी (Gold silver price) की मांग तेजी बढ़ी है. अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो जल्दी करें. सोने-चांदी के दाम और अधिक बढ़ सकते हैं. भारतीय सर्राफा बाजार ने शुक्रवार को सोने-चांदी (Gold-Silver Price) के दाम किए हैं. सर्राफा बाजार के मुताबिक दस ग्राम सोने की कीमत 47,836 रुपये है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 60,094 रुपये है. पिछले दिन की तुलना में शुक्रवार को सोना-चांदी के दाम में कुछ गिरावट आई है.
Gold silver price : लखनऊ में सोने-चांदी के दाम हुए कम, जानिए क्या है कीमत ? - gold price in lucknow
शादियों के इस सीजन में सोने-चांदी (Gold silver price) की बढ़ी मांग. भारतीय सर्राफा बाजार ने शुक्रवार को जारी किए सोने-चांदी (Gold-Silver Price) के दाम. यूपी में सोने-चांदी की कीमत घटी.
![Gold silver price : लखनऊ में सोने-चांदी के दाम हुए कम, जानिए क्या है कीमत ? लखनऊ में सोना-चांदी के दाम हुए कम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13871755-thumbnail-3x2-img.jpg)
लखनऊ में सोना-चांदी के दाम हुए कम
शुक्रवार को यूपी में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने का भाव 45,710 रुपये है. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 48,610 रुपये है, बता दें कि एक दिन पहले लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 45,700 था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव एक दिन पहले 48,600 था.