लखनऊ : लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Lakhimpur Gola Gokarnath assembly seat) से अपने पिता की जगह हाल ही में उपचुनाव जीतकर विधायक बने अमन गिरी ने पहली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह से बुधवार को लखनऊ में मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अमन गिरी और प्रदेश अध्यक्ष की भेंट हुई. अमन गिरी ने उनका आशीर्वाद लिया और कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत है.
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर गोला गोकर्णनाथ के नव-निर्वाचित विधायक अमन गिरी से भेंट हुई एवं उन्हें जीत की बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उपस्थित देवतुल्य कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों से स्नेहिल भेट की. इस भेंट वार्ता के बाद अमित गिरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियां जनकल्याण के लिए समर्पित हैं. उसी का परिणाम है उपचुनाव में उनकी शानदार जीत हुई. उन्होंने बताया कि लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ सीट पर यह ऐतिहासिक जीत मिली है. उपचुनाव में इतनी बड़ी जीत की उम्मीद कोई नहीं कर रहा था, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत ने और सरकार की नीतियों ने हमको यह जीत दिलाई.
जीत के बाद लखनऊ पहुंचे अमन गिरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Lakhimpur Gola Gokarnath assembly seat) से अपने पिता की जगह हाल ही में उपचुनाव जीतकर विधायक बने अमन गिरी ने पहली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह से बुधवार को लखनऊ में मुलाकात की.
Etv Bharat