उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, भाजपा सपा के बीच मुख्य मुकाबला, जनता करेगी भाग्य का फैसला

खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हो रहे उपचुनाव (By elections on Gola Gokarnath seat) के लिए गुरुवार को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होगा. सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां
रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

By

Published : Nov 2, 2022, 9:13 PM IST

लखनऊ/लखीमपुर. खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हो रहे उपचुनाव (By elections on Gola Gokarnath seat) के लिए गुरुवार को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होगा. सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अरविंद गिरी चुनाव जीते थे. हार्टअटैक के चलते कुछ महीने पहले उनका निधन हो गया था, जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने मतदान संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गई हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को चुनाव मैदान में उतारा है तो समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. खास बात यह है कि सपा भाजपा के अलावा अन्य मुख्य विपक्षी दलों ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया. जिनमें कांग्रेस और बसपा ने अपने प्रत्याशी इस उपचुनाव में नहीं उतारे हैं. उपचुनाव जीतने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार किया. जनता से समर्थन मांगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कई अन्य मंत्रियों ने चुनाव प्रचार किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बकायदा वहां पर कैंप लगाया. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं ने उपचुनाव के प्रचार से पूरी तरह से दूरी बनाए रखा. जिसको लेकर तमाम तरह के सवाल भी खड़े हुए. लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ पर गुरूवार को होने वाले मतदान में जनता तय करेगी कि वह किस के भाग्य का फैसला कर रही है.

तेयारियों का जायजा लेते अधिकारी

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने उपचुनाव की सभी तैयारियों के पूरे होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार तीन नवंबर को उप चुनाव का मतदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड के अलावा फोटोयुक्त सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. इस उप चुनाव में 3.91 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 2.06 लाख पुरूष, 1.85 लाख महिला तथा 25 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.

मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6ः00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस उपचुनाव में 07 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहें हैं, जबकि एक एक महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है. उप चुनाव में कुल 441 मतदेय स्थल तथा 222 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 01 सामान्य प्रेक्षक तथा 01 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. उक्त के अतिरिक्त 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 03 जोनल मजिस्ट्रेट, तथा 19 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा मतदान के पर्यवेक्षण के लिए लगभग 60 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जाएगा. उपरोक्त के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है.

उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दी गई है. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 93 भारी वाहन, 40 हल्के वाहन तथा 1944 मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. उप चुनाव में 441 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है तथा जनपद में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कि ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या की स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके. उप चुनाव में कुल 05 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किये जाने की अपील की है.


भाजपा ने इस चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक रखी है. मंत्री से लेकर दोनों उपमुख्यमंत्री और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अमन गिरी के पक्ष में जनसभा की, वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव उपचुनाव में ना प्रचार करने आए और ना ही उन्होंने कोई जनसभा की है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने घर-घर जाकर कुंडी खटका कर प्रचार किया. मतदान कराने के लिए बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम समेत अन्य सामग्री, कोविड-19 सामग्री देकर बूथों के लिए रवाना किया. विभिन्न पार्टियों के 07 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरूवार को 391870 मतदाता जिले के 441 मतदेय स्थलों पर वोट डालकर ईवीएम में कैद करेंगे.

बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि काउंटर से ईवीएम मशीन, वीवीपैट सहित सभी जरूरी सामग्री, कॉविड-19 सामग्री प्राप्त कर लें. उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से चुनाव कराएं. चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. शाम छह बजे तक चलने वाले इस मतदान में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला प्रशासन ने सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ संजीव सुमन, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को सकुशल और बिना भेदभाव मतदान कराने की हिदायत दी.

घर के साथ ही चुनाव की भी जिम्मेदारी :विधानसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए महिला कर्मचारियों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. ऐसे में अधिकांश महिला चुनाव कर्मी अपने बच्चों के साथ पोलिंग बूथ को रवाना हुईं. एक हाथ में ईवीएम तो दूसरे में बच्चे की उंगली संभाले इन महिलाओं का जज्बा देखने वाला था, जो घर की जिम्मेदारी के साथ ही चुनाव की जिम्मेदारी भी उठाने में पीछे नहीं दिखीं.

डीएम ने की अपील :जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने गुरुवार को गोला गोकर्णनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आयोजित लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस पर सभी मतदाता अपने मतदान स्थल पर जाकर बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पहले मतदान-फिर जलपान को चरितार्थ करें.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में भाजपा के लिए नगर निगम से बड़ी चुनौती नगर पालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details