उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोपाष्टमी के दूसरे दिन कुपोषित परिवारों को किया गया गो दान - गोदान

गो पूजन के साथ ही गोपाष्टमी के दूसरे दिन भी गो दान का सिलसिला जारी रहा. इस कार्यक्रम में मलिहाबाद क्षेत्र में लगभग 70 कुपोषित परिवारों को गो दान किया गया.

गोपाष्टमी पर गो दान.
गोपाष्टमी पर गो दान.

By

Published : Nov 23, 2020, 4:00 PM IST

लखनऊः गोपाष्टमी के दूसरे दिन भी गो दान की प्रक्रिया जारी रही. इसी क्रम में गो पूजन कर चारा खिलाकर ग्रामीणों को गोवंश सौंपी गई. दौलतपुर और दिलावर गोशाला ने गोसंवर्धन का संदेश दिया. डॉ. विनीत कुमार द्वारा प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप तिलक खेड़ा के अक्षत और कसमंडी खुर्द गोशाला पर प्रियांशी को गो दान किया.

शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण
इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र की सभी गोशालाओं पर पल रही गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही टिक्स बीमारी का इलाज किया गया. साथ ही गोवंश उनके लिए मिनरल मिक्सर कीड़े की दवा का वितरण किया गया. सरकार के निर्देशानुसार कुपोषित परिवारों को दान की गई दुधारू गायों को पाकर परिवार के लोगों में खुशी का ठिकाना न रहा कसमंडी निवासी प्रियांशी दुधारू गाय पाकर काफी खुश दिखी साथ ही प्रदेश सरकार को धन्यवाद भी दिया.

चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी राम ने बताया मलिहाबाद क्षेत्र में लगभग 70 कुपोषित परिवारों को गौ संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए गो दान किया गया. साथ ही मलिहाबाद क्षेत्र की लगभग दस से अधिक गोशालाओं पर गायों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनको आवश्यक दवाएं दी गई. गोपाष्टमी पर्व पर ग्रामीणों को मिली गायों को पाकर काफी प्रसन्न दिखे. साथ ही सरकार के इस कदम की ग्रामीणों ने काफी सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details