लखनऊ:राजधानी में150 से ज़्यादा देशों में मौजूद संस्था पीआईओ चेंबर ऑफ कॉमर्स के ग्लोबल वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि प्रदेश भर में बिजनेस का बेहतर माहौल बनाने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश सरकार विदेशों में भी लोकप्रिय होती जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.
पीआईओ चेंबर ऑफ कॉमर्स की ग्लोबल वेबिनार आयोजित
प्रवासी भारतीयों की प्रतिष्ठित संस्था पीआईओ चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक ग्लोबल वेबिनार में कनाडा, अमेरिका, यूके, यूरोप, अफ़्रीका, सिंगापुर व ऑस्ट्रेलिया के निवेशकों को संबोधित कर रहे थे. सैमसंग कंपनी का उदाहरण देते हुए मंत्री महाना ने बताया कि हमने सभी ज़रूरी अनुमति देखकर रिकॉर्ड समय में इसका काम पूरा करवाया, जिसकी वजह से नोएडा स्थित सैमसंग की फ़ैक्ट्री दुनिया में मोबाइल बनाने की सबसे बड़ी फ़ैक्ट्री है. यहां पचास लाख मोबाइल का उत्पादन हर महीने होता है.
विदेशी निवेश के मिले प्रस्ताव
पीआईओ चेंबर ऑफ कॉमर्स की इस ग्लोबल वेबिनार में उद्योग मंत्री महाना को उप्र में निवेश के अनेक प्रस्ताव भी प्राप्त हुए. 96 वर्ष पहले स्थापित प्रतिष्ठित सिंगापुर इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भारतीय मूल के सीईओ पॉल जॉनसन ने उत्तर प्रदेश के खाद्य संस्करण क्षेत्र में निवेश की रुचि दिखाई. इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ साउथ अफ़्रीका के प्रेसिडेंट अमित मोरे ने बताया कि साउथ अफ़्रीका में भारतीय मूल के क़रीब 15 लाख लोग हैं, जिनमें 60 प्रतिशत तमिल व बाकी तेलुगु, हिन्दी और गुजराती भाषी हैं. इनमें से पचास हजार लोग हर वर्ष भारत आते हैं. स्वाभाविक रूप से भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से सभी का गहरा लगाव है.
250 करोड़ से वाराणसी में स्प्रिचुअल हॉलिडे होम बनाने का प्रस्ताव
विदेशों में हॉलिडे रिजॉर्ट की तर्ज पर उन्होने वाराणसी में स्प्रिचुअल हॉलिडे होम बनाने के लिए 250 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सहयोग करे तो दक्षिण अफ़्रीका के समृद्ध प्रवासी भारतीय पहले चरण में ही सरलता से ढाई सौ करोड़ से ज़्यादा का निवेश यहां कर सकते हैं. वैंकूवर कनाडा के चार्टर्ड अकाउंटेंट विजय गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी शिक्षा के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया. यूरोप की सेजल कोठारी और जूली देसाई ने उत्तर प्रदेश में टेक्नोलॉजी हब बनाने का प्रस्ताव दिया.