लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के संकल्प को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट साकार करेगी. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. अगले दो साल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रोड शो के साथ ही अगले पांच वर्षों में तीन ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन किया जाएगा.
सीएम योगी ने पिछले पांच वर्षों में प्रदेश को निवेश हब बनाने के लिए नियमों में सरलीकरण करने के साथ करीब दो दर्जन नीतियों को अमलीजामा पहनाया है. इसके चलते राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने भी उत्तर प्रदेश की ओर रुख किया है. उद्योग विभाग को 10 देशों सिंगापुर, यूएस, जापान, यूके, कनाडा, जर्मनी और दक्षिण कोरिया से 20,559 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. विभाग की ओर से 36 हजार से अधिक संभावित रोजगार वाली 39 परियोजनाओं को भूमि भी आवंटित कर दिया है.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा ऐसे मनाएगी जश्न