उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : स्मृति ईरानी बोलीं-ओडीओपी कार्यक्रम से यूपी के साथ सशक्त हो रहा भारत

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) में पहुंचीं स्मृति ईरानी ने कहा कि ओडीओपी कार्यक्रम से सशक्त यूपी के साथ सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है. उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन 'अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का जब तक विकास न हो जाए, तब तक विकास का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता' पर भी अपने विचार रखे.

c
c

By

Published : Feb 11, 2023, 9:27 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ओडीओपी कार्यक्रम चलाकर सशक्त यूपी ही नहीं, बल्कि हम सशक्त भारत भी बना रहे हैं. ओडीओपी अपने आप में इसलिए भी अनोखा है, क्योंकि आज का दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित है. उनका चिंतन यही है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का जब तक विकास न हो जाए, तब तक विकास का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता. ओडीओपी का यह प्रयास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का सराहनीय प्रकल्प है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट


केंद्रीय मंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन वशिष्ठ हॉल-4 में ओडीओपी एमपॉवरिंग ट्रेडिनशनल इंडस्ट्रीज इन यूपी सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से शुरू हुई चंद वर्षों की इस यात्रा ने 80 हजार से अधिक लोगों को ट्रेंड किया, यह बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए यूपी सरकार की सराहना करती हूं. वाराणसी, आगरा, लखनऊ की चिकनकारी समेत सभी जिलों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना बेहतर प्रयास है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह केवल उत्तर प्रदेश ही है, जो कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का प्रबंध कर सकता है. एक तरफ लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट में जहां ग्लोबल लीडर्स हैं तो वहीं आगरा में जी-20 से जुड़े लोग हिंदुस्तान की उपलब्धियों से सीख रहे हैं. डिबेट व चर्चा की यह प्रक्रिया नए भारत के निर्माण की नींव है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

स्मृति ईरानी ने कहा कि ओडीओपी क्या दर्शाता है, कुछ के लिए यह कॉमर्स का माध्यम हो सकता है. कई के लिए यह उद्यम का माध्यम है और जो कौशल की दुनिया में हैं, उनके लिए यह प्रतिभाओं को आकर्षित करने का माध्यम है. हालांकि यदि आप किसी नागरिक से पूछते हैं कि वे ओडीओपी को शासन के एजेंडे के रूप में कैसे देखते हैं तो यह एक एजेंडा है, जो अंतिम छोर तक कॉमर्स के लाभों को पहुंचाने में मदद करता है. केंद्रीय मंत्री ने ओडीओपी से जुड़ी सफलता की कहानियों के संग्रह व ओडीओपी कैटलॉग का विमोचन भी किया.


पीएम भी कर रहे ओडीओपी की ब्रांडिंग : प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी व ग्रामोद्योग, हथकरघा व वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री भी ओडीओपी की ब्रांडिंग कर रहे हैं. यूपी में सड़क, जल व वायु मार्ग की स्थिति समृद्ध होने से एमएसएमई क्षेत्र भी समृद्ध हुआ है. इसकी बदौलत रोजगार के अवसर भी सृजित हुए. वर्ष 2018 में यूपी ने ओडीओपी की शुरूआत की और आज पूरे देश व दुनिया में यूपी से इसकी पहचान हुई है. ओडीओपी को बढ़ाने के लिए कई रोजगार परक योजना भी चला रहे हैं. एक जिला, एक उत्पाद योजना को लागू करने के साथ ही सभी 75 जिलों के उत्पादों को विकसित करने के लिए तमाम कार्यक्रम भी चल रहे हैं.


इस अवसर पर शोभित माथुर, पार्टनर, अफ्रीका इंडिया मिडिल ईस्ट (एआईएम) कंसल्टिंग, ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के एमडी व सीईओ थंपी कोसी, फ्लिपकार्ट ग्रुप गवर्नमेंट रिलेशन्स के वाइस प्रेसिडेंट धीरज कपूर, लुलू ग्रुप इंटनेशनल के चेयरमैन एंड प्रबंध निदेशक युसूफ अली एमए आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) पर लघु फिल्म और ओडीओपी से जुड़े उत्पादकों के सफलता की कहानी पर फिल्म दिखाई गई. इस सत्र में आगंतुकों ने भी विचार रखे. अंत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को फिरोजाबाद का ओडीओपी प्रोडक्ट प्रदान किया.

यह भी पढ़ें : UP GIS 2023: नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर सीएम योगी बोले, यूपी में निवेश का मतलब भारत की अर्थव्यवस्था तेज करना

ABOUT THE AUTHOR

...view details