लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सरकार प्रदेश को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा फोकस निवेश लाने पर कर रही है. 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पहुंचने के लिए सरकार ने फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का आयोजन करने का फैसला किया है. इसको लेकर सरकार के स्तर पर तेजी से पहल की जा रही है. मंत्रियों और अफसरों के विदेश दौरे हो चुके हैं. सरकार की कोशिश है कि 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू का निवेश इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित कराया जाए और यूपी को विकास की राह पर तेजी से अग्रसर किया जाए, इससे लोगों को रोजगार दिए जाने में सहूलियत होगी. जानकारी के अनुसार, इन निवेश के धरातल पर उतरने में 7 लाख से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकेंगे.
पिछले महीने सरकार के मंत्रियों और अफसरों की टीम ने जब अलग-अलग देशों में जाकर निवेशकों को आमंत्रित किया तो उसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं. शासन से मिली जानकारी के अनुसार, 16 देशों से उत्तर प्रदेश को ₹7 लाख 12 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इन सबके विधिवत एमओयू इन्वेस्टर समिट में किए जाएंगे. शासन के अफसरों का कहना है कि टीम यूपी दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए विदेश गई थी, जिसमें अच्छी सफलता मिली. परिणाम यह रहे कि 16 देशों में हुए रोड शो से अब तक 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की बात हुई है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) खुद मुम्बई जाकर देसी निवेशकों से मिलकर उन्हें आमंत्रित करने का काम कर रहे हैं.
विदेशों में जिन कंपनियों, संस्थाओं, औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू हुआ है, उनसे लगातार संपर्क और संवाद करते हुए फालोअप करने के लिए भी कहा गया है. बेहतर फालोअप के उद्देश्य से हर देश के लिए वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए इनके नेतृत्व में एक डेडिकेटेड टीम बनाए जाने को भी कहा गया है, यह टीम निवेशकों की जरूरत अपेक्षाओं के अनुसार हर संसाधन उपलब्ध कराएगी.