राजधानी में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शुक्रवार को प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई स्टाल का निरीक्षण किया.
Live Copy : Global Investors Summit 2023 : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह - undefined
17:04 February 10
16:49 February 10
लखनऊ पहुंचे अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कहा कि 'लखनऊ का माहौल हमेशा बहुत अच्छा रहता है. मुझे लगता है कि इस तरीके के समिट के लिए प्रशासन को बहुत बधाई देनी पड़ेगी, क्योंकि युवा पीढ़ी उत्तर प्रदेश की बहुत सक्षम है. इस तरीके के इन्वेस्टर्स समिट से बहुत कॉन्फिडेंस आता है. मुझे लगता है कि यहां पर इंडस्ट्री को जिस तरीके से बढ़ावा मिला है, पिछले चार-पांच सालों में और बहुत खुशी होती है.
14:55 February 10
राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आए देश और विदेशी मेहमानों के लिए उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विभाग द्वारा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
12:13 February 10
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असीम सम्भावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री का हृदय से स्वागत अभिनन्दन करता हूं. कहा कि उत्तरप्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में जो उन्नति प्राप्त की वो प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ही प्राप्त किया गया है. उत्तर प्रदेश अपना दूसरा इन्वेस्टर समिट और वैश्विक इन्वेस्टर समिट प्रधानमंत्री के विजन अनुरूप कर रहा है. कहा कि ग्लोबल इनवेस्टर समिट में डेनमार्क, नीदरलैंड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश कंट्री पार्टनर हैं. उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो आयोजित किये थे, देश के बड़े महानगरों में भी ये आयोजित किया गया. यहां आए निवेशकों, उद्योगपतियों के लिए बताना है, यह निवेश सम्मेलन प्रदेश के 75 जनपदों में भी एक साथ आयोजित हो रहा है.
11:56 February 10
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान डिक्शन टेक्नोलॉजी ग्रुप के चेयरमैन सुनील वच्छानी ने 'ऐलान किया कि उनका ग्रुप यूपी में तीन और मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर खोल रहा है इस समय यूपी में हमारे 10,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं देश में बेचे जाने वाले मोबाइल का 65 फ़ीसदी उत्पादन यूपी में होता है.'
11:42 February 10
11:41 February 10
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'लखनऊ मेरी कर्मभूमि है और यहां पर सभी का स्वागत करना मेरे लिए गौरव का विषय है. लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कर्मभूमि रही है इस अवसर पर मैं उनका स्मरण करता हूं और उनको नमन करता हूं.'
11:27 February 10
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि 'हम 75 हजार करोड़ का UP में निवेश करेंगे. रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम यूपी में 75 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. कहा कि अगले चार वर्षों में यूपी में जिओ खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इससे उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक नौकरी दी जाएगी.'
09:40 February 10
Live page
लखनऊ : यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश लाने के अभियान में जुटी प्रदेश की भाजपा सरकार आज से राजधानी में शुरू हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. एक तरफ समिट के लिए आने वाले मेहमानों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है, तो वहीं उनके मनोरंजन के लिए भी प्रबंध किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूरे समिट के दौरान सिर्फ आयोजन स्थल ही नहीं, बल्कि पूरे लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. समिट के मुख्य मंच पर पहले दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेहमानों को उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परंपरागत संगीत व नृत्य के दर्शन कराए जाएंगे, तो वहीं आयोजन स्थल के समीप बनी टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है. यही नहीं, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री आवास के करीब, 1090 चौराहा से लेकर राजधानी के सभी प्रमुख इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इस दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि 'हम 75 हजार करोड़ का UP में निवेश करेंगे. रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम यूपी में 75 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. कहा कि अगले चार वर्षों में यूपी में जिओ खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इससे उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक नौकरी दी जाएगी.'
TAGGED:
Live page