लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पशुधन और दुग्ध उत्पादन में अपार संभावनाएं हैं. अभी भी उत्तर प्रदेश में जरूरत के हिसाब से 50 फ़ीसदी दूध की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जबकि अंडे में भी यूपी में रोजाना एक करोड़ अंडे दक्षिण भारत से मंगवाए जा रहे हैं. इसी तरह से मछली के कारोबार में भी उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए शानदार मौका हो सकता है. ऐसे में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट निवेशकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शुक्रवार को दक्षीचि हॉल 2 में अनब्लॉकिंग अपॉर्चुनिटी इन डेयरी एंड एनिमल हसबेंडरी सेक्टर पर चर्चा हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला श्रोताओं से मुखातिब हुए.
केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने कहा कि भारत ने पिछले 8 साल में दुग्ध उत्पादन में 51% की बढ़ोतरी की है. हम दुनिया की 24% दूध उत्पादन में हिस्सेदारी रखते हैं. जो कि विश्व में नंबर एक है. उन्होंने कहा कि नेशनल प्रोग्राम फॉर डेहरी डेवलपमेंट भारत में दुग्ध उत्पादन की गुणवत्ता को बढ़ा रहा है. यह स्कीम उत्तर प्रदेश में भी चल रही है जिससे किसानों को जबरदस्त लाभ हो रहा है. इस मौके पर प्रमुख सचिव पशुधन विकास डॉ. रजनीश दुबे ने कहा कि क्षेत्र में शानदार काम किया जा रहा है. हमने हाल ही में गोवंश को लंपी रोग से बचाने के लिए पूरे प्रदेश में एक करोड़ वैक्सीन लगाई थी. इसके बाद में हम लगातार संरक्षण का काम कर रहे हैं. हम गायों के संरक्षण के लिए पशुपालकों को मदद कर रहे हैं. बहुत जल्द ही मोबाइल बैटरी यूनिट चलाई जाएगी. पूरे प्रदेश में 500 वेटरनरी 1 चलेगी जो पशुओं का घर घर जाकर इलाज करेंगे. जिससे किसानों को बहुत अधिक लाभ होगा.