लखनऊ : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना की. गृह मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रदेश में निवेश के लिए कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत पांच मूलभूत चीजों की आवश्यकता होती है. मैं योगी आदित्यनाथ के नेतृव में यूपी सरकार को बधाई देना चाहता हूं. मैं मानता हूं यूपी के यह तीन दिन तीन वर्षों के लिए फलदाई होंगे. यूपी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति ठीक हुई है. कई सारी नीतियां बजट के सापेक्ष बनाई गई है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार पर एक भी आरोप नहीं है. यूपी सरकार ने त्वरित फैसले दिखाने का माद्दा दिखाया है. हर दृष्टि से यूपी का महत्व है. पिछली सरकार में लखनऊ में निवेशक आने को तैयार नहीं थे. इस वजह से दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट की गई थी. एमएसएमई ही वह बीज है जो भारत की सबसे बड़ी विकास की कारक होती है. आज की एमएसएमई में ही कल की सबसे बड़ी कंपनी इंडस्ट्री छिपी है. खाद्यान के क्षेत्र में सभी संभावनाएं और सुविधाएं सबसे ज्यादा यूपी में ही हैं. एमएसएमई और सहकारिता के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं.