उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Global Investor Summit 2023 :नवाबी दौर की ऐतिहासिक इमारतों को संवार रही योगी सरकार, जानिए क्यों - नवाब आसफ़ुद्दौला

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit 2023) की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा चुका है. विदेशों से आने वाले निवेशकों को राजधानी भ्रमण कराने की योजना के तहत एयरपोर्ट से लेकर बड़े इमामबाड़े तक की विभिन्न नवाबी दौर की ऐतिहासिक इमारतों को सजाया गया है.

म

By

Published : Feb 9, 2023, 8:40 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : राजधानी में होने वाले G20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मेहमानों के आने से पहले लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. एयरपोर्ट से लेकर बड़े इमामबाड़े तक विदेशी मेहमान लखनऊ का दीदार करेंगे. बडे इमामबाड़े को अगले दो दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. इमामबाड़े में प्रशासन द्वारा काम काज को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस ऐतिहासिक इमारत को योगी सरकार ने कुछ इस तरह सजाया और संवारा है. मानो नवाब आसफ़ुद्दौला ने इसे सैकड़ों वर्षों पहले नहीं, बल्कि कल ही बनवाकर तैयार कराया हो.

ऐतिहासिक इमारतों को संवार रही योगी सरकार



ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देश विदेश के बड़े उद्योगपति यूपी में निवेश करने पहुंच रहे हैं. कुछ ही आंकड़ों की बात की जाए तो यूपीसीडा को 53 जिलों, 10 राज्यों और 4 देशों से बड़ा निवेश मिला है. जिससे 9 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. इस इन्वेस्टर समिट में 4 देशों से 90 हजार करोड़ का निवेश आएगा. 38 हजार लोगों को रोजगार की संभावना होगी. इसमें 10 राज्यों से 1.53 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं और करीब 4 लाख रोजगार सृजित होंगे. यूपीसीडा द्वारा 53 जिलों में की गई इन्वेस्टर मीट में सभी सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

विदेशी मेहमानों के दीदार के लिए ऐतिहासिक इमारतों को संवार रही योगी सरकार

गौरतलब है कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए जहां एक तरफ भारी निवेश यूपी में हो रहा है. वहीं योगी सरकार ने भी मेहमानों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने की ठानी है. महीनों से चल रहे लखनऊ को संवारने के काम को अब अंतिम रूप में और तेज़ी के साथ खत्म किया जा रहा है. वहीं नवाबों के शहर लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों को भी नवाबी दौर की तरह नया कर दिया गया है. इन इमारतों को देखने उद्योगपति अपने परिवारों के संग भी पहुंच सकते हैं. इसलिए किसी भी तरह की कोई कमी बाकी न रह जाए, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Integrated Parking in Lucknow : डिप्टी सीएम ने किया इंटीग्रेटेड पार्किंग का उद्घाटन, जानिए किस वाहन का कितना लगेगा शुल्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details