लखनऊ : राजधानी में होने वाले G20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मेहमानों के आने से पहले लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. एयरपोर्ट से लेकर बड़े इमामबाड़े तक विदेशी मेहमान लखनऊ का दीदार करेंगे. बडे इमामबाड़े को अगले दो दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. इमामबाड़े में प्रशासन द्वारा काम काज को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस ऐतिहासिक इमारत को योगी सरकार ने कुछ इस तरह सजाया और संवारा है. मानो नवाब आसफ़ुद्दौला ने इसे सैकड़ों वर्षों पहले नहीं, बल्कि कल ही बनवाकर तैयार कराया हो.
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देश विदेश के बड़े उद्योगपति यूपी में निवेश करने पहुंच रहे हैं. कुछ ही आंकड़ों की बात की जाए तो यूपीसीडा को 53 जिलों, 10 राज्यों और 4 देशों से बड़ा निवेश मिला है. जिससे 9 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. इस इन्वेस्टर समिट में 4 देशों से 90 हजार करोड़ का निवेश आएगा. 38 हजार लोगों को रोजगार की संभावना होगी. इसमें 10 राज्यों से 1.53 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं और करीब 4 लाख रोजगार सृजित होंगे. यूपीसीडा द्वारा 53 जिलों में की गई इन्वेस्टर मीट में सभी सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव मिले हैं.