उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

130 फीट के कैनवास पर दिखेगी श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों की झलक, यह होगा खास - अवध के राम

राजधानी लखनऊ में सोमवार को 1090 चौराहे पर 'अवध के राम' चित्रांकन शिविर (Shri Ram Katha will be seen on 130 feet canvas) आरंभ हुआ. शिविर का शुभारंभ संस्कृति विभाग के विशेष सचिव तथा दीपोत्सव के नोडल अधिकारी राकेश चंद्र शर्मा ने किया.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 8:14 PM IST

लखनऊ :अयोध्या दीपोत्सव में 130 फीट लंबा कैनवास श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों की झलक प्रस्तुत करेगा. दीपोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की शृंखला में अवध के युवा चित्रकारों द्वारा इन प्रसंगों को उकेरने का कार्य सोमवार को 1090 चौराहे पर अवध के राम चित्रांकन शिविर आरंभ हुआ. अयोध्या शोध संस्थान द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंभ संस्कृति विभाग के विशेष सचिव तथा दीपोत्सव के नोडल अधिकारी राकेश चंद्र शर्मा ने किया. तीन दिवसीय शिविर में दस से अधिक चित्रकार भाग ले रहे हैं. तीनों ही दिन इस अवसर पर भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर विशेष सचिव ने श्रीरामकथा के विविध प्रसंगों को रंगों, रेखाओं में चित्रित करने का शुभारंभ किया. कैनवास पर पुत्रेष्टि यज्ञ, बाललीला, विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर, पंचवटी, स्वर्ण हिरन का आखेट, सीताहरण, शबरी प्रसंग, जटायु मोक्ष, राम रावण युद्ध, राज्याभिषेक सहित विविध प्रसंगों को उकेरा जाएगा.

कैनवास पर श्रीराम कथा के प्रसंगों का चित्रण : अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर लवकुश द्विवेदी ने बताया कि 'चित्रांकन शिविर में सर्वश्री शिवम सिंह, सिद्धार्थ देव, विनय सिंह, अंकित कुमार वर्मा, दीपेन्द्र सिंह राजपूत, दीपक कुमार सिंह, अंकित अग्रहरी, मोहम्मद फैजान, व्योम सिंह चौहान, युवराज सहित कई युवा कलाकार भाग ले रहे हैं तथा विविध प्रसंगों को चित्रित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इतने लंबे कैनवास पर श्रीराम कथा के प्रसंगों का चित्रण का संस्कृति विभाग द्वारा अनूठा प्रयास किया गया है, जिसे अयोध्या दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में प्रदर्शित किया जाएगा.'



भक्ति रचनाओं में श्रीराम का गुणगान :लखनऊ के 1090 चौराहे पर एक ओर जहां कैनवास पर युवा कलाकार श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों को उकेर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कलाकार भक्ति रचनाओं में श्रीराम का गुणगान कर रहे हैं. तीनों ही दिन सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया है. सोमवार को पहले दिन डाॅक्टर प्रतिभा मिश्रा ने भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति की. उन्होंने अपने भजनों से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. दूसरे दिन सात नवंबर को अंजलि खन्ना तथा आठ नवंबर को अंजुलि श्रीवास्तव द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति की जाएगी.

यह भी पढ़ें : रामलला प्राण प्रतिष्ठा : अक्षत कलश पहुंचा गोंडा, पूजा-अर्चना के बाद निकाली गई शोभायात्रा

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल से दो किलोमीटर पहले बसेगी टेंट सिटी, 15000 लोगों के लिए बनेगी ओपेन किचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details