दुमका:झारखंड के दुमका जिले में एक ग्लाइडर क्रैश हो जाने से ग्लाइडर का पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ग्लाइडर में सवार विभाग के एक अभियंता की मौत हो गई. ग्लाइडर के क्रैश होने के बाद दोनों को तत्काल डीएमसीएच लाया गया था, जहां अभियंता धर्मेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई.
मौत का कारण सिर पर गम्भीर चोट बताई जा रही है. वहीं पायलट जेपी सिंह को भी गहरी चोट लगी है. हादसे के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका हवाई अड्डे पर पायलट प्रशिक्षण केंद्र चलता है, जहां पायलट ग्लाइडर उड़ाते हैं.