उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुट गई बेटी की खुशियां: पांच लाख नहीं मिले, तो नहीं आई बारात - दहेज के लिए शादी टूटी

बारात आने से दो दिन पहले यूपी की एक बिटिया की शादी टूट गई. ससुरालवालों ने अचानक दहेज में पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी. शादी टूटने से लड़की के घर में मातम छा गया.

दहेज लोभियों के खिलाफ पुलिस नहीं ले रही एक्शन.
दहेज लोभियों के खिलाफ पुलिस नहीं ले रही एक्शन.

By

Published : Apr 2, 2021, 12:23 PM IST

छतरपुर: जनपद में दहेज न दे पाने के कारण एक युवती की शादी टूटने की खबर सामने आई है. घर में शादी की तैयारियों चल रही थीं. शादी से दो दिन पहले लड़के वालों ने पांच लाख रुपये की डिमांड कर दी. जब लड़की वालों ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो दो दिन पहले शादी तोड़ दी गई. पुलिस ने दहेज लोभियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

दहेज लोभियों के खिलाफ पुलिस नहीं ले रही एक्शन.

दहेज के दानव ने लगाई खुशियों में आग
दहेज के दानव ने एक बार फिर किसी की खुशियों में आग लगा दी. छतरपुर में गुरुवार को दहेज के कारण एक लड़की की शादी टूट गई. मामला थाने पहुंच गया. लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़के वालों ने दहेज की रकम दो लाख रुपये बढ़ाने के नाम पर कार्ड छपने के बाद रिश्ता तोड़ दिया.

यूपी की बिटिया के सपने टूटे, पांच लाख के लिए टूट गई शादी
यूपी के राठ क्षेत्र में स्थित ग्राम ममना से आई एक महिला ने बताया कि उनकी बहन की शादी छतरपुर के नया मोहल्ला क्षेत्र में तय हुई थी. लड़की ने बताया कि ससुराल वालों ने दहेज के नाम पर आठ लाख रुपये की मांग की थी. परिवार ने पांच लाख रुपये दे दिए थे. शादी की तैयारियां चल रही थी. शादी से दो दिन पहले लड़के वालों ने फोन कर कहा कि जब तक पांच लाख और नहीं मिल जाते, तब तक वे बारात लेकर नहीं आएंगे. यह खबर सुनते ही दुल्हन और उसकी मां सदमा लग गया, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें :40 लाख का दहेज नहीं मिलने पर तलाक-तलाक-तलाक

कब एक्शन लेगी पुलिस ?
पीड़ित परिवार का कहना है कि दहेज लोभियों के कारण हमारे परिवार में मातम छा गया है. लड़की के परिजनों ने पहले सिटी कोतवाली में शिकायत की. जब सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने SP से गुहार लगाई. एसपी कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद कोतवाली पुलिस एक्शन में आई.

पुलिस नहीं संवेदनशील
दुल्हन की बहन ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनके परिवार के लोग पिछले तीन दिनों से लगातार थाना कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं . एसपी ऑफिस में भी शिकायत की गई है. अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वधू पक्ष के लोगों का कहना है कि अचानक शादी टूट जाने की वजह से घर में मातम छा गया है. परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस स्थिति से कैसे निपटा जाएगा. शादी के कार्ड बंट चुके हैं. अब समाज में बदनामी का डर उन्हें सता रहा है.

सपने टूटने का सदमा
दूसरी ओर दुल्हन सदमे में है. शादी से दो दिन पहले उसके सपने उजड़ गए. अभी भी उसे यकीन नहीं हो रहा है कि ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये के लिए शादी से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details