छतरपुर: जनपद में दहेज न दे पाने के कारण एक युवती की शादी टूटने की खबर सामने आई है. घर में शादी की तैयारियों चल रही थीं. शादी से दो दिन पहले लड़के वालों ने पांच लाख रुपये की डिमांड कर दी. जब लड़की वालों ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो दो दिन पहले शादी तोड़ दी गई. पुलिस ने दहेज लोभियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
दहेज के दानव ने लगाई खुशियों में आग
दहेज के दानव ने एक बार फिर किसी की खुशियों में आग लगा दी. छतरपुर में गुरुवार को दहेज के कारण एक लड़की की शादी टूट गई. मामला थाने पहुंच गया. लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़के वालों ने दहेज की रकम दो लाख रुपये बढ़ाने के नाम पर कार्ड छपने के बाद रिश्ता तोड़ दिया.
यूपी की बिटिया के सपने टूटे, पांच लाख के लिए टूट गई शादी
यूपी के राठ क्षेत्र में स्थित ग्राम ममना से आई एक महिला ने बताया कि उनकी बहन की शादी छतरपुर के नया मोहल्ला क्षेत्र में तय हुई थी. लड़की ने बताया कि ससुराल वालों ने दहेज के नाम पर आठ लाख रुपये की मांग की थी. परिवार ने पांच लाख रुपये दे दिए थे. शादी की तैयारियां चल रही थी. शादी से दो दिन पहले लड़के वालों ने फोन कर कहा कि जब तक पांच लाख और नहीं मिल जाते, तब तक वे बारात लेकर नहीं आएंगे. यह खबर सुनते ही दुल्हन और उसकी मां सदमा लग गया, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनका इलाज चल रहा है.