उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्राओं को किया जागरूक, बांटे सैनेटरी पैड्स - मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कॉलेज की छात्राओं को माहवारी से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई.

छात्राओं को किया जागरूक
छात्राओं को किया जागरूक

By

Published : Jan 10, 2021, 7:51 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज ब्लॉक हरदोईया मार्केट स्थित सीपीएल इंटर कॉलेज में शनिवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की छात्राओं को माहवारी से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं व टीचरों के साथ-साथ कई लोग उपस्थित रहे.

छात्राओं को किया जागरूक

स्वच्छता अभियान 'हिम्मत'
यह कार्यशाला सृजन फाउंडेशन के माहवारी स्वच्छता अभियान 'हिम्मत' प्रमुख डॉ. अमित सक्सेना द्वारा ली गई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वहां पर उपस्थित छात्राओं को माहवारी से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई. पीरियड्स के दौरान क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए इसके बारे में उनको विस्तारपूर्वक बताया गया. पीरियड्स से जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों को विस्तृत रूप से समझाया गया. पैड्स की उपयोगिता के बारे में उनको समझाया गया. यह भी बताया गया कि यदि कभी कपड़ा उपयोग करना पड़े तो उनको किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना है.

छात्राओं को 'हिम्मत' सैनेटरी पैड्स गिफ्ट में दिए गए
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सैनेटरी पैड्स गिफ्ट किए गए. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार, सृजन फाउंडेशन सचिव अरुण प्रताप सिंह, ब्रेकथ्रू से दुर्गेश, नितेश एवं नैंसी उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

lucknow news

ABOUT THE AUTHOR

...view details