लखनऊःराजधानी में एक महिला चिकनकारी और जरदोजी को बढ़ावा देने के साथ देश और विदेश की कई लड़कियों और महिलाओं को हुनरमंद बना रहीं है. पेशे से फैशन डिजाइनर निशात मिर्जा चिकनकारी और जरदोजी के साथ फ्यूजन कर लड़कियों और महिलाओं को नए-नए कपड़े बनाना भी सिखा रही हैं.
चिकनकारी और जरदोजी सीखकर हुनरमंद बन रहीं लड़कियां - promote women empowerment
राजधानी लखनऊ की फैशन डिजाइनर निशात मिर्जा लखनऊ की चिकनकारी और जरदोजी को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित कर रही हैं. निशात मिर्जा देश के साथ ही विदेश की लड़कियों को भी लखनऊ की चिकनकारी और जरदोजी सिखा रही हैं.
चिकनकारी का काम सीख रही मध्यप्रदेश के झाबुआ की सईमा काज़ी ने कहा कि लखनऊ की तंग गलियों में जाकर उन्होंने इस काम को बनते देखा और ऑनलाइन क्लासेस से घर बैठे चिकनकारी और जरदोजी का काम सीख रहीं है. सईमा ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश में अब तक चिकन आर्ट की कई ड्रेसेज़ भी बनाई है और उनके इलाके में लोग इसको खूब पसंद भी कर रहे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ की अनुपूर्णा डोंगरे ने कहा कि जरदोजी के काम को बेहद गरीब लोग यहां काफी कम पैसे पर बनाते हैं. लेकिन वह इस काम को सीख कर अपने शहर में इसका प्रचार और प्रसार करेंगी.