लखनऊ:राजधानी की कृष्णा नगर थाना (Krishna Nagar Police Station) पुलिस ने रविवार को थप्पड़बाज युवती को बयान के लिए थाने बुलाया था. थाने बुलाकर युवती का बयान लिया और नोटिस तामिल कराई. अभी हाल ही के दिनों में युवती ने राजधानी के एक चौराहे पर ओला कैब ड्राइवर की पिटाई की थी, जिसमें ओला कैब ड्राइवर ने पुलिस को तहरीर देकर युवती के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था.
राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना अंतर्गत चौराहे पर अभी हाल में एक ओला कैब ड्राइवर की लड़की द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर मामला इतना बढ़ गया कि इस मामले में इंस्पेक्टर कृष्णा नगर सहित तीन लोगों को सस्पेंड भी किया गया था.
मारपीट का मामला इतना बढ़ गया था कि इस लड़की के मारपीट की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया तक पहुंच की गई थी, जिसको लेकर पुलिस की बड़ी फजीहत हुई थी. उसी मामले में रविवार को इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने थप्पड़बाज लड़की को बयान के लिए बुलाया था. ओला कैब द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने थप्पड़बाज युवती को थाने बुलाकर उसका बयान लिया और पूछताछ भी की. पुलिस ने युवती के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था. युवती को बयान के बाद पुलिस ने नोटिस तामिल कराई. युवती ने अपने बयान में मारपीट व तोड़फोड़ की घटना को स्वीकार किया है.