लखनऊ:राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक युवती ने पंखे के सहारे दुपट्टे का फंदा बनाकर उसमें झूल गई. युवती को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देख परिजन उसे उतार कर पास के सेंट मैरी हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर पर युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार न हुए. परिजनों ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे. गिरफ्तारी होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने की बात परिजनों द्वारा कही गई.
आरोपी अक्सर करता था छेड़खानी
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को लगभग 7 माह से सेक्टर 6 निवासी आदर्श उर्फ शुभम नामक युवक परेशान कर रहा था. शुभम के द्वारा आए दिन कॉलेज जाते समय उसके साथ छेड़खानी की जा रही थी, जिसको लेकर उसकी बेटी के द्वारा अभी कुछ माह पहले ही पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर शिकायत की गई थी. आरोप है कि मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया, जिससे युवक का मनोबल बढ़ गया. इस दौरान मृतक युवती के परिजनों ने उस युवक से बात कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद भी उस युवक ने परिजनों की एक न सुनी और अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. युवक की छेड़खानी से परेशान होकर परिजनों ने बेटी का कॉलेज आना जाना बंद कर दिया.