लखनऊ :पारा पुलिस ने छेड़छाड़ मामले में फरार चल रहे एक मनचले को बनारस से गिरफ्तार किया है. मनचले से तंग आकर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. इतना ही नहीं शोहदे की हरकतों से सहमी नाबालिग ने अपने पेपर तक छोड़ दिए थे, जिससे परेशान होकर परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद बच्ची पुलिस सुरक्षा के बीच स्कूल पढ़ने जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना पारा इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है. उसके माता-पिता दोनों ही नौकरी करते हैं. इस वजह से पड़ोस में रहने वाला देवा छात्रा को रोजाना परेशान कर रहा था. वह स्कूल आते जाते हर समय नाबालिग का पीछा करता था. इसके साथ ही बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की पट्टी पढ़ा रहा था. नाबालिग ने उसका विरोध भी किया, इसके बावजूद देवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. नाबालिग ने यह बात परिजनों से बताई. इस पर परिजनों ने देवा के खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और बच्ची पुलिस सुरक्षा में स्कूल जाने लगी थी, जिसके बाद बुधवार को आरोपी को बनारस से गिरफ्तार कर लिया गया है.