उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

JEE की तैयारी कर रही छात्रा की खंभे के करंट से मौत - करंट लगने से छात्रा की मौत

बिजली विभाग की लापरवाही से लखनऊ में एक छात्रा की लाइट के खंभे की चपेट में आने से मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 7:48 PM IST

लखनऊ:जिले में शनिवार शाम कोचिंग पढ़कर घर जा रही छात्रा लाइट के खंभे की चपेट में आ गई. जिससे छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, छात्रा की बचाने की कोशिश में एक राहगीर भी करंट की चपेट में आ गया. वहीं, मौत की खबर से छात्रा की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक छात्रा की फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार, कृष्णानगर स्थित सेक्टर-डी, एलडीए कालोनी में किराए रहने वाले विनीत द्विवेदी सूरत में इलेक्ट्रॉनिक आईटम बनाने का काम करते हैं. विनीत की बेटी इष्टी एक निजी कोचिंग से जेईई मेन्स तैयारी कर रही थी. शनिवार शाम जोरदार बारिश हुई थी, जिससे फिनिक्स और आसपास जाने वाली सड़कों पर पानी भर गया. वहीं, शाम को कोचिंग से छूटने के बाद इष्टी घर जाने के लिए निकली थी. सड़क पर पानी भरा होने के कारण इष्टी किनारे-किनारे निकल रही थी.

तभी तनिष्क शोरूम के पास लगे खंभे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई. जिससे वह तड़पने लगी, इष्टी को तड़पता देख एक युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन उसे भी करंट लग गया. थोड़ा दूर होने के कारण युवक बच गया. बाद में अन्य राहगीरों ने डंडे के सहारे इष्टी को खंभे से खींचकर अलग किया. इसके बाद आनन-फानन राहगीर इष्टी को हास्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इष्टी की मौत की सूचना मिलते ही उसकी मां बेहोश हो गई. इष्टी अपने घर में सबसे बड़ी थी. इसके अलावा इष्टी का 8 साल का भाई है. गमगीन माहौल में गोमतीनगर स्थित भैसाकुंड में इष्टी का अंतिम संस्कार किया गया. पढ़ने में होशियार इष्टी की मौत से परिवार काफी गमगीन दिखा. वहीं, असमय बेटी को खो देने के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, इस मामले में कृष्णानगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम करंट की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई. वहीं, छात्रा के परिजनो ने किसी प्रकार की तहरीर थाने पर नहीं दी है.

यह भी पढे़ं: स्ट्रीट लाइट पोल की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

यह भी पढे़ं: सीएचसी में तैनात लिपिक की करंट लगने से मौत, ट्रांसफार्मर से टूटकर गिरा था तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details