उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शिक्षकों की प्रताड़ना से परेशान छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ - lucknow news

य़ूपी के लखनऊ में एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने टीचर से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने छात्रा को तुरंत पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद छात्रा की हालत में सुधार आया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 11, 2019, 1:43 PM IST

लखनऊः रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में पढ़ रही 11वीं क्लास की छात्रा ने टीचर की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. गंभीर हालत में छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर छात्रा का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.

छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ.

लखनऊ में छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास
लखनऊ के मल्हौर स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने टीचर की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया. गुरुवार को उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने छात्रा को तुरंत पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद छात्रा की हालत में सुधार आया.

पढे़ेंः-लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एसी एक्सप्रेस के 2 कोच हुए बेपटरी

छात्रा ने लगया स्कूल के टीचरों पर टॉर्चर करने का आरोप
छात्रा ने अपने स्कूल की टीचर रागिनी, शिल्पी और क्लास टीचर भारती पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. छात्रा कई दिनों से परेशान चल रही थी. डर की वजह से उसने परिजनों से भी कोई बात नहीं बताई. गुरुवार को टीचर की किसी बात से आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. फिलहाल अब छात्रा की हालत सामान्य है. परिजनों ने अभी तक इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details