उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने वाली युवती की मौत - लखनऊ न्यूज

16 अगस्त की दोपहर एक युवती और युवक ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार को अस्पताल में भर्ती युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे पहले 21 अगस्त को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाली युवती की मौत.
सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाली युवती की मौत.

By

Published : Aug 24, 2021, 4:30 PM IST

नई दिल्ली: पुलिस एवं न्यायिक व्यवस्था से परेशान होकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उसका दोस्त भी आग लगाने के चलते बीते 21 अगस्त को दम तोड़ चुका है. इस घटना में युवक जहां 85 फीसदी तक जल गया था तो वहीं युवती 65 फीसदी से ज्यादा झुलसी थी. सूत्रों का कहना है कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त की दोपहर एक युवक और युवती फेसबुक पर लाइव करते हुए सुप्रीम कोर्ट के बाहर पहुंचे थे. यहां पर दोनों ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया था. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुके थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां पर उपचार के दौरान बीते शनिवार तड़के युवक ने दम तोड़ दिया था. वहीं युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी. मंगलवार को युवती ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में दोनों काफी झुलस चुके थे, जिसके चलते दोनों का बयान भी पुलिस नहीं ले सकी थी.

इसे भी पढ़ें- आगरा में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, एक गंभीर

इस घटना में मरने वाली युवती ने यूपी के सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में सांसद फिलहाल जेल में है. वहीं दूसरी तरफ सांसद के भाई ने युवती एवं उसके दोस्त के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज करा दिया था. इस मामले में दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया था. अपने फेसबुक लाइव में पीड़ित युवती एवं उसके दोस्त ने कई पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details