उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'लड़की अगर बुलेट मोटरसाइकिल चलाएगी, तो हम तेरी लड़की को मार देंगे' - girl ride bullet motorcycle and local miscreants firing on her home

लड़की के मोटरसाइकिल चलाने पर दबंगों ने लड़की के घर पर चलाई गोली. इसके साथ ही परिवारवालों के साथ मारपीट भी की.

दबंगों ने धमकी देकर लड़की के घर पर चलाई गोली.

By

Published : Sep 6, 2019, 2:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके के एक गांव में जब एक लड़की ने बुलेट मोटरसाइकिल चलाना शुरू किया तो गांव के दबंगों को यह बात नागवार गुजरी. आरोप है कि उन्होंने लड़की के घर पर धावा बोल दिया. साथ ही गाली गलौज की और फायरिंग भी की.

दबंगों ने धमकी देकर लड़की के घर पर चलाई गोली.

इस घटना के बाद दहशत में जी रहे लड़की के परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दी है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवार को धमकी देने वालों में जारचा थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें: अलका लांबा ने ट्विटर पर दिया AAP से इस्तीफा, कहा- केजरीवाल जी, कर लो स्वीकार

पीड़ित सुनील ने थाने में दी शिकायत
इस मामले में पीड़ित सुनील ने थाना जारचा में शिकायत दी है कि 31 अगस्त को लगभग 1:30 बजे मेरे गांव के सचिन, कुल्लू और दो अन्य लोग आए और बोले तेरी लड़की अगर बुलेट मोटरसाइकिल चलाएगी, तो हम तेरी लड़की को मार देंगे. मैंने कहा कि अगर मेरी लड़की से कोई गलती हुई है, तो मैं उसे समझा दूंगा. इस पर वह मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना लगा और फायरिंग भी की. इसके बाद मैं छत की तरफ भागा तो कुल्लू ने छत पर भी आकर फायरिंग की.

गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
पीड़ित ने आगे कहा कि जब मैंने शोर मचाया तो चारों लड़के भाग गए और जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस में रिपोर्ट किया तो तुझे देख लेंगे. पुलिस ने सुनील मावी की शिकायत पर सचिन, कुल्लू और अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 323, 352 और 452 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

'मामले की जांच जारी'
वहीं जब मामले ने तूल पकड़ा तो दबंगों के घर पर पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही जा रही है, लेकिन एसपी देहात ने ऐसे किसी समझौते से इंकार करते हुए कहा कि हमने मुकदमा लिखा है और कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें: बचा लो ये दिल्ली! लायबिलिटी रिपोर्ट में और 6 पायदान नीचे लुढ़की दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details