लखनऊ : पिछले एक साल से वीडियो वायरल की धमकी देकर मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुराचार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किशोरी के साथ उसका पड़ोसी पिछले एक साल से डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी और मोबाइल में खींची किशोरी के अश्लील फोटो वॉयरल करने की धमकी दे रहा था. दो दिन पूर्व किशोरी के पेट में दर्द शुरू हुआ तो परिजनों ने उसे महिला चिकित्सक को दिखाया था. जहां डॉक्टर ने किशोरी के साथ गलत कृत्य किए जाने की ओर इशारा किया. इसके बाद परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था.
Lucknow Crime News : मानसिक मंदित किशोरी से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार - लखनऊ में अपराध की खबर
रहीमाबाद थाना पुलिस ने डरा धमका कर मानसिक मंदित किशोरी से दुष्कर्म करने वाले पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि युवक ने किशोरी का अश्लील वीडियो भी बना लिया था. किशोरी की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में डाॅक्टर ने दुराचार होने की बात कही. इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
रहीमाबाद थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस बात का फायदा उठाते हुए पड़ोसी सलीम ने किशोरी की आपत्तिजनक हालत में वीडियो रिकार्ड कर ली. इसके बाद आरोपी ने दुराचार किया. करीब एक साल से यौन प्रताड़ना झेल रही किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए लेकर डॉक्टर के पास ले गए थे. जहां किशोरी से दुराचार किए जाने की बात पता चली. पूछताछ करने पर किशोरी ने सलीम का नाम बताया था. इस बाबत हम सब आरोपी के घर पहुंचे. जहां शिकायत करने पर उनके साथ सलीम, उसके पिता रईस और मां मुन्नी ने अभद्र व्यवहार किया.
राजधानी के रहीमाबाद थाना के इंस्पेक्टर अख्तयार अंसारी ने बताया कि बुधवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी सलीम को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में आरोपी सलीम के माता-पिता भी आरोपी हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. प्राथमिक जांच में युवक सलीम द्वारा मानसिक मंदित किशोरी के साथ अनैतिक दुराचार का मामला सामने आया है. आरोपी किशोरी को डरा धमका कर गलत काम कर रहा था.
यह भी पढ़ें : स्टालिन के जन्मदिन पार्टी में पहुंचे अखिलेश यादव, सियासी रणनीति पर की चर्चा