लखनऊ: राजधानी में सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर एक युवती से छेड़छाड़ की गई. बताया गया कि एस्केलेटर से प्रथम तल पर नीचे आ रही युवती के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो शोहदा धमकी देते हुए भाग निकला. कैसरबाग पुलिस अज्ञात शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर निवासी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर की पौत्री (18) मंगलवार को कृष्णानगर से सचिवालय मेट्रो स्टेशन पहुंची हुई थी. यहां वह बाहर आने के लिए एस्केलेटर से नीचे उतर ही रही थी. इसी बीच पीछे चल रहे शोहदे ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा. युवती के शोर मचाने पर आरोपी शोहदा उसे धमकाते हुए भाग निकला. पीड़िता ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. कैसरबाग पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की तहरीर पर अज्ञात शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
लखनऊ में मेट्रो स्टेशन पर युवती से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज - मेट्रो स्टेशन पर युवती से छेड़छाड़
राजधानी लखनऊ के सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर एक युवती के छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलसि ने अज्ञात य़ुवक के खिलाफ मकदमा दर्ज किया है.
लखनऊ में मेट्रो स्टेशन पर युवती से छेड़छाड़
सीसीटीवी के माध्यम से हो रही शोहदे की तलाश
इंस्पेक्टर कैसरबाग आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही शोहदे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.