लखनऊ:राजधानी के थाना मडियांव क्षेत्र की एक युवती ने बुजुर्ग पर उसकी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म करने की एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं 75 वर्षीय बुजुर्ग ने भी युवतियों पर मारपीट करने के आरोप में पुलिस को तहरीर सौंपी है. इंस्पेक्टर मडियांव का कहना है कि दोनों पक्ष से तहरीर प्राप्त हुई है. अब दोनों लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा.
लखनऊ में युवती ने बुजुर्ग पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - लखनऊ खबर
राजधानी लखनऊ के थाना मडियांव में एक युवती ने 75 वर्षीय बुजुर्ग पर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि अब दोनों लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा.
युवती ने बुजुर्ग पर लगाया दुष्कर्म का आरोप.
युवती का कहना है कि उसकी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला बुजुर्ग मानसिक रूप से विक्षिप्त है. लिहाजा उसने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, ताकि उसे न्याय मिल सके. वहीं बुजुर्ग ने युवतियों पर मारपीट का आरोप मढ़ते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. हालांकि बुजुर्ग के शरीर पर कुछ चोट के निशान पाए गए हैं.