लखनऊःगोमती नगर के विकासखंड में रहने वाली एक लड़की ने गोमती नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की. लड़की को नदी में कूदते हुए गोताखोरों ने देख लिया और मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से लड़की की जान बचा ली. पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग बता रही है.
प्यार में मिला धोखा, तो गोमती नदी में लगाई छलांग - गोमती नदी लखनऊ
लखनऊ में एक लड़की नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की. लड़की का कहना है कि उसे प्यार में धोखा मिला, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.
गोमती नगर के विकासखंड की रहने वाली लड़की का कहना है कि सौरभ नाम के युवक से उसका 1 साल से प्रेम संबंध चल रहा है. लड़की ने बताया कि लड़के ने उसके साथ अभद्र तरीके से बातचीत की. 1 साल तक संबंध बनाने के बाद उससे दूरी बना ली. प्यार में धोखा मिलने के बाद लड़की ने जान देने की कोशिश की. वहीं, पुलिस का कहना है कि लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. उनके परिजनों को सूचित किया जा चुका है. परिजनों के की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः जान देने के लिए नदी में लगाई छलांग, बीच धारा में जाते ही बदला इरादा तो तैरकर आया बाहर