लखनऊ:राजधानी लखनऊ के गुड़म्बा इलाके से होते हुए कुर्सी जा रही युवती को कुछ बदमाशों ने सहारा स्टेट के पास चाकू मारकर घायल कर दिया. बदमाशों के भागने के बाद घायल अवस्था में पड़ी युवती को देख लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम-112 पर सूचना दी. इसके बाद युवती पर हमले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. युवती का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मदारपुर अनवारी थाना-कुर्सी जनपद-बाराबंकी की रहने वाली युवती मुस्कान महबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास एक प्राइवेट संस्थान में काम करती है. रोजाना की तरह बुधवार की रात को भी वह वापस अपने घर के लिए निकली थी, लेकिन सहारा स्टेट पहुंचते ही कुछ बदमाशों ने युवती को रोका और विवाद शुरू हो गया. इसके बाद उन बदमाशों ने युवती के पेट में चाकू मार दिया. युवती हमले में घायल होकर सड़क पर गिर गई. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने युवती को लहूलुहान अवस्था में देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उस युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों पर कार्रवाई करने की बात कर रही है.
गुड़म्बा थाना इंस्पेक्टर शिव चरन लाल की मानें तो मुस्कान नाम की युवती पर चाकू से हमला किया गया है. युवती के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी का विवाद उसकी मौसी के घरवालों से चल रहा है. मौसी के घर वाले मुस्कान को पसंद नहीं करते हैं. मुस्कान महबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास पब्लिक भारतीय समाचार पत्र संस्थान में काम करती है. ऐसा पुलिस को युवती के पिता सुरेश कुमार ने बताया है.
ड्यूटी से वापस लौट रही युवती के पेट में मारा चाकू - लखनऊ लड़की को मारा चाकू
यूपी की राजधानी लखनऊ में कुछ अज्ञात बदमाशों ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया. बदमाश युवती के पेट में चाकू मारकर फरार हो गए. युवती अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर जा रही थी.
युवती के पेट में मारा चाकू
इंस्पेक्टर का कहना है कि बदमाशों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. युवती से भी बातचीत कर बदमाशों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. इस घटना में जांच के दौरान अभी तक प्रेम-प्रसंग का मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-झाड़-फूंक के बहाने 7 माह तक युवती के साथ दुराचार, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार