लखनऊ: राजधानी का थाना निगोहा क्षेत्र लापरवाहियों का पिटारा बनता जा रहा है. एक तरफ यहां डकैती को मामूली चोरी का केस बना दिया जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित यहां से बिना इंसाफ के लौट जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला इस थाने से सामने आया है. जहां एक 14 साल की किशोरी कई दिनों से अपने साथ हुई घटना को लेकर थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी एफआईआर न लिख कर उसको थाने से चलता कर दिया जा रहा है.
शौच के लिए जा रही थी युवती
थाना निगोहा क्षेत्र में एक युवती शौच के लिए जा रही थी. तभी गांव का रहने वाला रंजीत उसको उठाकर खेत में ले गया. किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बताई. तभी से पीड़िता की मां बेटी को लेकर थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि जब वह थाने पहुंचती है तो थाना इंचार्ज उससे तरह-तरह की बातें पूछते हैं और एक किनारे पर बैठा देते हैं. उसके बाद शाम को घर भेज देते हैं. पीड़ित की मां ने यह भी बताया कि पुलिस आरोपी युवक से सुलह करने का दबाव बना रही है.
आरोपियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में निगोहा के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. निगोहा क्षेत्र का मामला सामने आया है. इसमें उन्हें हल्का इंचार्ज दारोगा ने अवगत कराया है कि जो किशोरी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है वह मारपीट का है न कि उसके साथ हुई छेड़छाड़ का. इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर इस तरह की घटना है तो उस आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की घटना करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.