लखनऊ :महानगर के ठाकुरगंज में युवती का शव उसके कमरे में मिला. मौत की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवती का नाम विभा पांडेय है. मां ने बताया कि बेटी पिछले एक साल से घर पर रह रही थी. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिवार से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है.
ठाकुरगंज के आदर्श नगर में 19 साल की युवती विभा पांडेय का शव उसी के घर में मिला. पुलिस के मुतबिक मां रजनी ने बताया शनिवार की रात विभा खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी. रविवार की सुबह काफी देर तक बेटी के न उठने पर आवाज दी गई. इसके बावजूद काेई जवाब नहीं मिला. कमरे में जाकर देखा ताे बेटी का शव पड़ा हुआ था.