लखनऊ: जिलेके पीजीआई थाना कल्ली माती गांव के पास शुक्रवार को नाले में एक अज्ञात युवती का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृत युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. नाले में अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिजनौर थाने की पुलिस ने शव अपने क्षेत्र में होने से इंकार कर दिया. पीजीआई कोतवाली पुलिस भी अपना क्षेत्र होने से मना करती रही, बाद में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से करीब ढाई घंटे बाद पीजीआई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नाले में मिली युवती की लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - पीजीआई थाना कल्ली माती गांव
लखनऊ पीजीआई थाना कल्ली माती गांव के पास नाले में मिला अज्ञात युवती का शव. करीब 22 से 25 वर्ष के बीच है मृत युवती की उम्र. कार्रवाई में जुटी पीजीआई पुलिस.
यह भी पढ़ें- 74 वर्षीय बुजुर्ग की घर में घुसकर निर्मम हत्या
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से शव मिलने की सूचना शाम करीब साढ़े छह बजे मिली थी. मौके पर माती गांव के पास नाले में करीब 22 से 25 वर्ष की अज्ञात युवती का शव मिला है. मौजूद लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, बावजूद शव की पहचान नहीं हो सकी है.
मृत युवती की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष व कद 5 फिट 2 इंच था. वह काले रंग का लोवर और पूरे बांह के आस्तीन की टीशर्ट और पैरों में मोजे पहने हुए थी. शव कई दिन पुराना लग रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पीजीआई पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप