लखनऊ: जिले में पिता की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने बीते 1 मार्च को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. इटौंजा पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश कर रही थी. घटना के लगभग डेढ़ महीने बाद पुलिस द्वारा आरोपी पिता को मलूकपुर मोड़ से गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया है.
प्रेम-प्रसंग का था मामला
एसएसआई इटौंजा प्रभात शुक्ला ने बताया कि इटौंजा थाना अंतर्गत रहने वाली युवती का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग था. लड़का और लड़की दोनो बालिग थे,दोनों की शादी को लेकर गांव में कई बार पंचायत में फैसला भी हुआ, लेकिन लड़की के पिता मुकेश इस रिश्ते से खुश नहीं थे. इसको लेकर पिता आए दिन बेटी को प्रताड़ित करते थे. पिता की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने एक मार्च 2021 को घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अभियुक्त ने बेटी का अंतिम संस्कार बिना पुलिस को सूचना दिये ही कर दिया था.
पिता की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने की थी आत्महत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार - lucknow
लखनऊ जिले के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक लड़की ने पिता की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पिछले डेढ़ महीने से पुलिस को आरोपी पिता की तलाश थी, जिसे अब इटौंजा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना इटौंजा
पढ़ें:निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने की मांग, दिया ये हवाला
प्रेमी के परिजनों की ओर से दर्ज कराया गया था मुकदमा
युवती की आत्महत्या करने के बाद ही प्रेमी के परिजनो की ओर से स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई थी जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोपी पिता तब से फरार चल रहा था, जिसे इटौंजा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.