लखनऊ :राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया. बिजनौर इलाके में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मां-बाप के झगड़े ने ली बच्ची की जान, महिला ने पति पर लगाए यह आरोप - बच्ची की हत्या का आरोप
राजधानी में शुक्रवार को मां बाप के झगड़े में बच्ची की जान चली गई. पत्नी ने पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 26, 2023, 7:58 PM IST
पुलिस के मुताबिक, पत्नी का आरोप है कि बिजनौर के माती गांव निवासी मनोज गौतम गुरुवार रात पत्नी गीता से मारपीट करने लगा. रात में पति-पत्नी के बीच हुई, मारपीट के बाद शुक्रवार सुबह उनकी बच्ची राधिका (2) बेहोश हो गई, जिसे इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद महिला अपने पति पर बच्ची को मारने का आरोप लगाकर चिल्लाने लगी. महिला के मायके वालों ने आक्रोशित होकर वहां मौजूद मनोज गौतम की पिटाई कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों में चर्चा है कि राधिका कई दिनों से बीमार चल रही थी. उसके इलाज के लिए गीता ने गुरुवार रात मनोज से पैसे मांगे तो मनोज ने गीता की पिटाई कर दी, तभी गीता की गोदी में मौजूद उसकी मासूम बेटी राधिका नीचे जमीन पर गिरकर बेहोश हो गयी. हालांकि बताते हैं कि बाद में राधिका को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई.
इस मामले में बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया कि 'बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़ों में इंफेक्शन होने की वजह से मौत होना दर्शाया गया है. बच्ची पिछले कई दिनों से बीमार थी. बच्ची की मौत के बाद बच्ची की मां ने पोस्टमार्टम करने के लिए तहरीर दी थी, जिस पर हमने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया है.'