लखनऊ :राजधानी के रहीमाबाद में मानसिक मंदित किशोरी से दुराचार का मामला सामने आया है. आरोप है कि पहले तो आरोपी ने किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया, उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए किशोरी के साथ एक साल तक रेप करता रहा. किशोरी की अचानक तबियत बिगड़ने पर जब परिजन उसको डॉक्टरों के पास ले गए तो किशोरी से दुराचार किए जाने का पता चला, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मुक़दमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में लग गई है.
Video Viral की धमकी देकर एक साल तक दुष्कर्म करने का आरोप, FIR दर्ज - अश्लील वीडियो वायरल
लखनऊ में अश्लील वीडियो वायरल (Video Viral) करने की धमकी देकर किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में दुराचार होने का पता चला. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, कस्बा निवासी पिता ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस बात का फायदा उठाते हुए सलीम ने किशोरी की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली, जिसके बाद आरोपी ने दुराचार किया. करीब एक साल से यौन प्रताड़ना झेल रही किशोरी की तबियत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिए लेकर डॉक्टर के पास गए, जहां किशोरी से दुराचार किए जाने का पता चला. बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी पाकर परिवार वाले सन्न रह गए. पूछताछ करने पर किशोरी ने सलीम का नाम बताया.
इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि 'रहीमाबाद कोतवाली में मानसिक मंदित किशोरी से दुराचार करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि पीड़िता की वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक साल से यौन शोषण किया जा रहा है. पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.'