नई दिल्ली:जंतर-मंतर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग की है. जनसंख्या समाधान विषय पर आयोजित कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो देश में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी.
जनसंख्या नियंत्रण पर जल्द से जल्द कानून बनाए सरकारः गिरिराज सिंह - lucknow news
नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर जनसंख्या समाधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार जल्द से जल्द कानून बनाए. अगर सरकार कानून बनाने में देरी करेगी तो देश में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी.
देश में 1 मिनट में 33 बच्चे जन्म लेते हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत की तुलना चीन से करते हुए कहा कि हमारे देश में 1 मिनट में 33 बच्चे पैदा होते हैं, जबकि चीन में 1 मिनट में 9 बच्चे पैदा होते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि 1979 में चीन भारत से 10 गुना गरीब था, लेकिन जब चीन में जनसंख्या कानून बना तो वह अब भारत से 10 गुना ज्यादा अमीर है.
'आने वाले समय में नहीं मिलेगा पानी'
केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि अगर इसी तेजी से देश की आबादी बढ़ती रही तो एक ऐसा भी वक्त आएगा जब लोगों को पानी नहीं मिलेगा और देश में पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी. ऐसे में केंद्र सरकार को जल्द से जल्द कानून बनाना चाहिए.