उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस दिवाली जमकर करें गिफ्ट की खरीदारी

यूपी के लखनऊ में दिवाली के त्योहार के मद्देनजर बाजारों में खूब रौनक दिख रही है. तरह-तरह के गिफ्ट दिखाई दे रहे हैं. जिसमें ड्राईफूड्स, चॉकलेट्स कॉम्बो और ज्वेलरी के गिफ्ट काफी लोकप्रिय हो रहे हैं.

जमकर हो रही खरीदारी.
जमकर हो रही खरीदारी.

By

Published : Nov 13, 2020, 10:09 PM IST

लखनऊः दिवाली त्योहार पर अपनों को उपहार देने के लिए बाजारों में कई तरह के गिफ्ट दिखाई दे रहे हैं. शहर के बाजारों में उपलब्ध यह गिफ्ट खास लोगों के बजट व उनकी सेहत को ध्यान में रख कर बनाए गए है, जिनमें ड्राईफूड्स, चाॅकलेट्स काॅम्बो पैक, सेहतमंद मिठाई और चांदी से बने खूबसूरत ज्वेलरी शामिल हैं.

ड्राइफूड्स के गिफ्ट लोगों को आ रहे पसंद.

बाजारों की रौनक बढ़ा रहे गिफ्ट
आज के आधुनिक युग की भागम-भाग में हम अपने करीबी और खास लोगों को समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में हमें त्योहारों पर अपने करीबियों से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर मिलता है. इन अवसरों का ख्याल रखते हुए लखनऊ की बाजारों में कई तरह के गिफ्ट आए हैं. इन उपहारों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों के कई तरह के आईटम बाजारों की रौनक तो बढ़ा ही रहे हैं साथ ही ग्राहकों को भी खूब आकर्षित कर रहे हैं. जिसमें काॅम्बो पैक, काॅम्बो बास्केट, ड्राईफूड्स थाल, ड्राईफूड्स ट्रे, बाॅक्स, चाॅकलेट्स, चांदी से बने एंटिक सिक्के व बिस्किट कई तरह के खूबसूरत गिफ्ट्स हैं.

गिफ्ट पैक में ड्राईफूड्स पैक ग्राहकों की पसंद
राधेलाल स्वीट हाउस के आनंद गुप्ता ने बताया कि उपहारों में खूबसूरत गिफ्ट्स बाजारों में उतारे गए हैं. सेहत से भरे इन गिफ्टों को खरीदने के लिए ग्राहक आ रहे हैं. जिसमें ड्राईफूड्स के कई पैक तैयार किए गए हैं, इनकी कीमत की शुरुआत एक हजार रूपए से 51000 रुपयों तक रखी गई है.

बच्चों व बहनों के लिए चाॅकलेट्स काॅम्बो पैक
सोमिल रस्तोगी ने बताया कि बच्चों और बहनों की पहली पसंद चॉकलेट है, जिसे ध्यान में रखते हुए चॉकलेट पैक तैयार किए गए हैं. जिसमें कई तरह की चॉकलेट चाहिए, सभी चॉकलेट को मिलाकर कर दो पैक तैयार किया गया है. जिसकी कीमत 500 से 21 हजार रुपए तक है. परंपरा स्वीट हाउस के उमेश गुप्ता ने बताया उपहारों में सेहत का ख्याल रखा गया है, जिसमें काजू खोया मिठाई, पिस्ता रोल, डोडा मिठाई, मारवाड़ी मिठाई के साथ कई तरह की मेवा व खोया से बने गिफ्ट्स तैयार किए गए हैं.

चांदी के बिस्किट खरीद रहे लोग
ज्वेलर्स अनिल रस्तोगी ने बताया कि अपनों को गिफ्ट देने के लिए चांदी से बने हुए आभूषण, चांदी के सिक्के, चांदी के बिस्किट और नोट लोग खरीद रहे हैं. लोग गिफ्ट के रूप में चांदी से बने सिक्के, बिस्किट और नोट पसंद कर रहे हैं. दस ग्राम से लेकर 250 ग्राम में कई खूबसूरत व डिजाइनदार आइटम्स बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details