सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद, इतना पहुंचा लोनी का AQI - प्रदूषित शहर गाजियायाबाद
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो बुधवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 355 एक्यूआई दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के लोनी इलाके का प्रदूषण स्तर 413 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो कि जनपद में सबसे अधिक है.
एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर है गाजियाबाद.
By
Published : Nov 3, 2020, 2:13 AM IST
नई दिल्लीः ठंड बढ़ने और मौसम का बदलते मिजाज के साथ-साथ गाजियाबाद की हवा का मिजाज भी बदलना शुरू हो गया है. दिल्ली-एनसीआर से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
गाजियाबाद बना प्रदूषित शहर.
गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता सोमवार को अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 355 रहा, जो अत्यंत खराब श्रेणी में आता है.
एनसीआर का प्रदूषण स्तर
गाजियाबाद
355
दिल्ली
293
ग्रेटर नोएडा
310
नोएडा
299
गुरुग्राम
304
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 413 दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर
इंदिरापुरम
326
वसुंधरा
315
संजय नगर
367
लोनी
413
विशेषज्ञों की माने तो दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. पिछले कई सालों से देखने को मिला है कि अक्टूबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पहरा देना शुरू कर देता है.
वहीं हवा की शुद्धता की बात करें, तो एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है, तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर माना जाता है.